13 स्कूलों की 151 स्कूली बसों की सप्राइज चेकिंग, गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर वसूले 8500 रुपए

वाहन चालकों को नशा करने बस नहीं चलाने की दी गई समझाइश

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई. रविवार को पुलिस ग्राउंड सेक्टर-६ में स्कूल बसों की सप्राइज जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के 13 स्कूलों के 151 बसों की जांच की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर ने बताया कि शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन से है।

सप्राइज शिविर में स्कूल बसों के दस्तावेजों की जांच की गई। वाहन का पंजीयन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स व वाहन चालक के लाइसेंस की जांच की गई। मैकनिकल फिटनेस के अंतर्गत हेड लाइट, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट, इंडिकेटर, बैक लाइट, मीटर, स्टेयरिंग व टायर की स्थिति, क्लच, एक्सीलेटर, सीट, हॉर्न, वाइपर और वाहन के आगे-पीछे लगने वाला रिफ्लेक्टर भी चेक किया गया।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हुई चेकिंग

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरुप वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्रेशर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल, फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल का नाम भी चेक किया गया।

चालानी कार्रवाई करते हुए वसूले गए 8500 रुपए

जांच में बिना स्पीड गवर्नर 3, बिना अग्निशमन 5, बगैर वाइपर 1, विद आउट इंडिकेटर व कैमरा के 1 मामले सहित 11 स्कूली बसों पर चालान करके 8500 रुपए समन शुल्क वसूले गए। चेकिंग के दौरान मिली खामियों को फिर से चेक करने का निर्देश दिया गया है।

कंडक्टर बस के दरवाजे पर न खड़ा रहे

परिवहन निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने वाहन चालकों को यातायात संकेत, यातायात सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वाहन चलाने के समय लापरवाही से बचने कहा। कंडक्टर को भी बस के दरवाजे पर न खड़ा रहने निर्देशित किया गया। स्कूली बच्चों को सुरक्षित उतारने-चढ़ाने व किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का सेवन नहीं करने की समझाइश दी।

जांच शिविर में मौजूद रहे विभाग के अधिकारी

इस अवसर पर अरुणा साहू परिक्षक, शशिकांत बंजोर उप निरीक्षक परिवहन, जमील चौहान, हितेश राव, महेंद्र, कमलेश चंदेल, लोकश पाटिल, सतेंद्र सोनी, केबी नागे निरीक्षक यातायात जोन सिविक सेंटर, सुशील पांडेय सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक तिलक साहू, अनुपम शुक्ल, राकेश साहू व घनाराम निषाद मौजूद रहे।