ग्राम मोहलाई में खेल रहे जुआ, 10 आरोपियों से 3 लाख बरामद

CG Prime News

मोबाइल व नकदी समेत 3 लाख 20 हजार 260 रुपए बरामद

भिलाई. ग्राम मोहलाई में जुआ के फड़ में पुलिस ने दबिश दी। जुआ में हार जीत का दाव लगा रहे 10 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 61 हजार 260 रुपए नकद जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली थाना टीआई विजय यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहलई स्थित रोशन देवागन के घर के पास जुआरी 52 ताशपत्ती के जरिए हारजीत का दाव लगा रहे है। 16 सितम्बर को दबिश दी। जहां आरोपी ग्राम मोहलई निवासी रोशन लाल देवागन पिता महेन्द्र देवागन,विक्की सोनी पिता राजेश्वर सोनी, राम नगर उरला गौरा चौरा के पास बसंत कुमार सोनी पिता स्व गोपाल सोनी, नयापारा बेलदार पारा राकेश मंडल पिता चंद्रदेव मंडल, केलाबाडी शौकीन खान पिता नवाब अली,केजू राईस मिल नयापारा दिलेश्वर गोस्वामी पिता पुस्कर गोस्वामी,ललित कुमार साहू पिता गोपाल,पंचशील नगर रवि सोनकर पिता राजेन्द सोनकर, कौशल कोठारे पिता स्व दवेन्द्र कोठारे और दुर्ग राजीव नगर विमल दास मानिकपुरी पिता विक्रम दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 61 हजार 260 रुपए नकद, तीन मोबाइल और चार बाइक 3 लाख 20 हजार 260 रुपए की मशरुका जब्त किया गया।