Road Accident: मैनपाट घूमने जा रहे 4 दोस्तों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को ठोकर, एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बची जान

cg prime news

CG Prime News@सरगुजा. Four friends from Raipur who were going to visit Mainpat died in a road accident छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रसिद्ध मैनपाट घूमने जा रहे चार दोस्तों को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने एनएच 130 में उनकी कार को ठोकर मार दी। जिससे चारों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला उदयपुर (Udaypur) थाना क्षेत्र के गुमगा का है। मिली जानकारी के अनुसार ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सभी एयरबैग खुलने के बाद भी चारों युवकों की जान नहीं बच पाई। उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सभी युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, जिसकी तलाश की जा रही है।

कार को काटना पड़ा कटर से

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे। वह शनिवार शाम को घर से जगदलपुर घूमने जाना बताकर निकले थे, लेकिन अचानक मैनपाट जाने का प्लान बना लिए। रविवार सुबह अंबिकापुर पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले सुबह 5 बजे हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने कार को कटर से काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों की मदद से निकाली गई लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रायपुर का जिम संचालक संजू साहू, दुष्यंत देवांगन, राहुल साहू और स्वपनिल हेमाने शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार नेशनल हाइवे पर सुबह-सुबह घना कोहरा था। सामने से आ रही ट्रक को युवक देख नहीं पाए और दोनों गाडिय़ों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की खबर मिलते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है।