दुर्ग जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान, त्रिवेणी संगम से मंगाए जल में लगाई आस्था की डुबकी

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) स्नान का पुण्य छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदी भी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की अनूठी पहल से राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों के लिए पुण्य अर्जन का अवसर दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन बंदियों के लिए विशेष इंतजाम किया, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते। केंद्रीय जेल दुर्ग में अस्थायी घाट बनाकर त्रिवेणी संगम का जल लाया गया और कैदियों ने आस्था के साथ इस जल में स्नान करके मां गंगा, यमुना और सरस्वती की अराधना की।

cg prime news
दुर्ग जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान, त्रिवेणी संगम से मंगाए जल में लगाई आस्था की डुबकी

त्रिवेणी संगम से मंगाया जल
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल मंगवाया गया है। मंगलवार को बंदियों ने श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया और जेल प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताया। जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि जो बंदी महाकुंभ में नहीं जा सकते, उनके लिए जेल परिसर के अंदर ही यह धार्मिक आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल से जेल का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।