प्रीति साहू कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष बनी, आज समझिए आखिर इस पोस्ट पर रहने वाले की क्या होती है कॉलेज में शक्तियां…

भिलाई . जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की अनुसंशा पर कलेक्टर ने दुर्ग गल्र्स कॉलेज जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष के रूप में प्रीति साहू को नामांकित किया है। प्रीति साहू वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (कसारीडीह) की महामंत्री है। लम्बे समय के इंतजार के बाद जनभागीदारी समिति के गठन होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जानिए कौन है प्रीति साहू

प्रीति साहू के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति का गठन होगा, जिसमें सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के भी प्रतिनिधि महाविद्यालय के विकास के लिए अपना योगदान देगें। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीसी अग्रवाल ने बताया कि जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई है और जल्द ही समिति का गठन कर पहली बैठक भी बुलाई जाएगी।