मोबाइल लूट की वारदात को देते थे अंजाम, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफ़ाश

– चोरी की बाइक समेत तीन धराए

भिलाई@CG Prime News. वैशाली नगर पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें आरोपी सनी रात्रे, नोहर यादव और लच्छन यादव को गिरफ्तार कर लाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मोबाइल झपटमारी की शिकायतें मिल रही थी। चंद्रामौर्या चौक पर साइकिल सवार के साथ लूट हुई। इन घटनाओं पर रोक लगाने स्पेशल टीम गठित कर संदिग्धों पर नजर रखने कहा। इस बीच सदेही युवक पकड़ाए, जो मंहगी बाइकों से फर्राटा भर रहे थे। पूछताछ में मामला खुल गया। आरोपी दुर्ग डिपरापारा निवासी सनी रात्रे (21 वर्ष), महावीर कॉलोनी के नोहर यादव (23वर्ष) और गंजपारा निवासी लच्छन यादव (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में साइकिल सवार मोहम्मद सरीफ से मारपीट कर मोबाइल को लूटना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

एक किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

वैशाली नगर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी नरेश श्रीवास को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि जवारह नगर निवासी संदेही नरेश श्रीवास के ठिकाने पर टीम के साथ दबिश दी। जहां नरेश के पास सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। उसकी अवैध बिक्री कर रहा था। इसी बीच उसे रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी के इखलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

चोरी की स्कूटर के साथ आरोपी गिरफ्तार

संतराबाड़ी निवासी एक आरोपी अमित उर्फ सानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की स्कूटर को बरामद किया। भिलाई नगर टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि हुड़को क्षेत्र में सप्ताह भर पहले एक स्कूटर चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसी बीच संदेही आरोपी अमित उर्फ सानू (39 वर्ष) को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। जब पूछताछ की गई तो स्कूटर चोरी करना स्वीकार किया।

Leave a Reply