@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई के गणेश पंडाल में शराब के नशे में युवक पर कटर से जानलेवा हमला करने वाले फरार दो आरोपियों को वैशाली नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों युवकों का सड़क पर जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों आरोपी कान पकड़कर चलते दिखे। वे बोल रहे थे अपराध करना पाप है..पुलिस हमारा बाप है। आरोपियों तीन दिन पहले परदेशी चौक स्थित गणेश पंडाल के पास कटर से युवक हर्ष पर जानलेवा हमला किया था। फिलहाल निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने संदेश देने के लिए निकाला जुलूस
थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाना चाह रहे थे। इसलिए उनका जुलूस निकाला गया। इससे लोगों के बीच उनका आतंक और भय कम होगा। साथ ही लोग उनसे डरेंगे नहीं। उन्होंने आरोपियों को पैदल घूमा कर लोगों के बीच संदेश दिया कि जो भी अपराध करेगा पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी।
आरोपियों को देखने सड़क किनारे लगी भड़
वैशाली नगर थाने अंतर्गत गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना करने पर युवक पर हमला करने वाले आऱोपियों के जुलूस को देखने सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ लगी रही। आऱोपी संजू यादव औऱ यूसूफ खान दोनों ने कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगी। इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
इसलिए हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी और आऱोपी दोस्त थे और शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था औऱ आरोपियों ने हर्ष को कटर मारकर घायल कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद वे जगदलपुर में जाकर छिप गए थे। जहां से उन्हें कल गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

