फैक्ट्री का मालिक नशीली दवाओं की सप्लाई के मामले में जेल में है बंद
पहले राजनांदगांव के सोमनी में चलाता था फैक्ट्री, उसके सील होने के बाद कोडिय़ा में शुरु की थी फैक्ट्री
CG Prime News@भिलाई. नंदिनी पुलिस ने कोडिय़ा के एक फूड पार्क में संचालित गुटखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। फैक्ट्री से लाखों रुपए का जर्दा व गुटखा जब्त किया है। मामले में कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सूचना दिया है। अभी कार्रवाई चल रही है।

नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को सुबह मुखबिर की सूचना मिली। थाना की पेट्रोलिंग और एसीसीयू की टीम ने फैक्ट्री में दबिश दी। जहां मजदूर जर्दा एक तो गुटखा बनाते हुए पकड़ा गए। पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि दुर्ग निवासी मालिक गुरमुख जुमनानी है। मजदूर गुटखा बनाने के साथ उसकी पैकिंग भी कर रहे थे। मौके से जर्दा, सुपारी और मशीनें जब्त की गई हैं। खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं, जो आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

सोमनी में हो चुकी है फैक्ट्री सील
पुलिस ने बताया कि वह पूर्व में राजनांदगांव के सोमनी में गुटखा फैक्ट्री संचालित करता था। फैक्ट्री को भी पुलिस ने सील कर दिया था, जिसके बाद उसने फैक्ट्री की शुरुआत कोडिय़ा में की। नशीली दवा की तस्करी के मामले में फिलहाल वह जेल में बंद है।

