भिलाई में कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा, सरगना ललित पकड़ाया, गोदाम से 47 लाख का स्क्रैप जब्त

@Dakshi sahu Rao

CG Prime news@भिलाई. जामुल थाने के निगरानी कबाड़ी ललित साहू के गोदाम में क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को रेड की। जहां दो आल्टो कार कटने के लिए आई हुई थीं। वहीं पुलिस ने जब कटे हुए स्क्रेप को देखा तो भौचक रह गए। ललित के गोदाम से 47 लाख रुपए का स्क्रेप जब्त किया गया। वहीं दूसरी टीम ने सुरेश पाड़े के गोदाम में छापेमारी की, जहां 2 लाख का स्क्रेप मिला। पुलिस ने आरोपी ललित साहू (54 वर्ष) व सुरेश पाड़े (62 वर्ष) और गुलाब सिंह (28 वर्ष) के खिलाफ चोरी के मामले में कार्रवाई की।

SP जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने कबाडिय़ों के ठिकानों पर छापेमारी की। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि गोकुल नगर स्थित ललित साहू के गोदाम में टीम पहुंची, जहां वह मौजूद था। पुलिस को देखते ही ललित ने पहले जुगाड़ लगाने की कोशिश की, लेकिन उसकी एक न चली। मौके पर पहुंची टीम ने कार्रवाई शुरु कर दी। दो आल्टो कार और अन्य चोरी का लोहा (स्क्रेप) मिला, जिसके बारे में ललित कोई जानकारी नहीं दे सका न ही कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। 5 वाहनों में करीब 30 टन स्क्रेप को जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब 47 लाख 44 हजार 900 रुपए का लोहा (स्क्रेप) जब्त किया।

सुपेला क्षेत्र के कबाडियों का संरक्षक है ललित
सुपेला क्षेत्र में संचालिक एक कबाड़ी ने बताया कि दक्षिण गंगोत्री से लेकर सुपेला क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ी कारोबार कर रहे है। सभी कबाडिय़ों पर ललित का संरक्षण है। उनसे चोरी का लोहा ललित ही खरीदता है। सुपेला थाना पुलिस उन कबाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है। एएसपी ने बताया कि इसी प्रकार कबाड़ी सुरेश पाड़े के ठिकाने पर टीम पहुंची। जहां पिकअप में लोहा टीना मिला, जिसकी कीमत 2 लाख, 13 हजार, 5 सौ रूपए है।

इन्हें छूट

दुर्ग और भिलाई में कई बड़े कबाड़ की दुकानें संचालित हैं। दुर्ग कोतवाली, पद्मनाभपुर, मोहन नगर, जेवरा चौकी, पुलगांव, अजोरा चौकी, उतई, पाटन और कुम्हारी क्षेत्र में कबाड़ी कारोबार बेधड़क किया जा रहा है। इन कबाडियों के खिलाफ संबंधित थाना के जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे।