CG Prime News@दुर्ग. पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम गनियारी में हुए सनसनीखेज दादी-पोती डबल मर्डर केस का पुलिस ने 18 माह बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात के आरोपी निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी मृतका का परिचित था और उसी ने धारदार हथियार से दोनों की निर्मम हत्या की थी। (police got a big success in Ganiyari double murder case, accused Lalla Nishad arrested)
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को आरोपी निषाद को हिरासत में लेकर पुलिस टीम ने गांव गनियारी में घटना स्थल पर री-क्रिएशन करवाया। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस शाम 5 बजे प्रेस वार्ता कर मामले का आधिकारिक खुलासा करेगी।
गौरतलब है कि यह घटना 6 और 7 मार्च 2024 की दरमियानी रात की है, जब गनियारी निवासी दादी और उसकी पोती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो दोनों के शव खून से लथपथ मिले थे। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने मामले में कई टीम बनाकर जांच शुरू की थी, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। अंततः लगभग 18 महीने बाद पुलगांव पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे आपसी जान-पहचान और व्यक्तिगत रंजिश की वजह सामने आ रही है, हालांकि पुलिस इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देगी।
इस केस की गंभीरता को देखते हुए आईजी रामगोपाल गर्ग ने मामले के समाधान पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही गनियारी डबल मर्डर केस का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है।




