नागपुर से खपाने पहुंचा था ब्राउन शुगर
CG Prime News@भिलाई. पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक सवार होकर अपने ग्राहकों को ब्राउन शुगर की पुड़िया पहुंचा रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। उसके कब्जे से 209 पुडिय़ा ब्राउन शुगर मिली। पुलिस ने ब्राउन शुगर, 600 रुपए नकद और एक बाइक जब्त किया।
दुर्ग सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि लगातार ब्राउन शुगर तस्करी की शिकायत मिल रही थी। टीम गठित कर ड्रग्स पैडलर की तलाश शुरु की। इस बबीच शंकर नगर निवासी आरोपी देवेन्द्र कुमार उर्फ मोन्टू विश्वकर्मा (30वर्ष) को कातुलबोर्ड में सतनामी तालाब के पास पकड़ा गया। वह बाइक पर घूमकर ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा था। तलाशी लेने पर आरोपी जेकेट की जेब से ब्राउन शुगर की 209 पुडिय़ा रखा था। आरोपी देवेन्द्र विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 21(क), 27 (क), एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई।