CG Prime News@बलरामपुर. बलरामपुर जिले में हत्या का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पूरा मामला शुक्रवार सुबह वाड्रफनगर पुलिस चौकी का है। जहां से सुबह शौच के लिए निकला आरोपी फरार हो गया है। बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोटराही निवासी युवक संजय खैरबार (22) ने पड़ोसी व्यवसायी ओमप्रकाश कुशवाहा (25) की बुधवार देर रात घर में घुसकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने डंडे से ओमप्रकाश कुशवाहा के सिर पर कई बार वार किया था, जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। अंबिकापुर ले जाते समय गुरुवार तड़के ओमप्रकाश कुशवाहा की मौत हो गई थी।
शौच के नाम पर निकला था आरोपी
आरोपी संजय खैरबार को पुलिस ने वाड्रफनगर चौकी में रखा हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच वह शौच जाने के नाम पर सामने जंगल की ओर गया और फरार हो गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। आरोपी के नहीं मिलने से हड़कंप मच गया।
हत्या करके फरार हो गया था आरोपी
पुलिस ने फरार संजय खैरबार को जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पूर्व ओमप्रकाश के परिवार ने उसके खिलाफ चोरी की झूठी शिकायत की थी। वह उसे चोर-चोर कहते थे। इस रंजिश में उसने युवक की हत्या कर दी।
