बिलासपुर। जिले के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कछार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षा की जगह बच्चों से श्रम कराए जाने का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई करने आए छोटे-छोटे बच्चों को झाड़ू और कचरे का डिब्बा पकड़ाकर सफाई कराई जा रही है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
ग्राउंड रिपोर्टिंग में सामने आया है कि ग्रामीणों ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में मासूमों से सफाई करवाना अमानवीय और निंदनीय है।
बच्चों से कराई जा रही साफ-सफाई
इस संकुल केंद्र स्कूल में प्रधान पाठक और शिक्षकों की उपस्थिति में ही बच्चों से झाड़ू और कचरे के डिब्बे लेकर काम कराया जा रहा है। फोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बच्चे शिक्षक की निगरानी में सफाई करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब सरकारी योजनाओं के तहत स्कूलों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है, तो फिर बच्चों से श्रम क्यों कराया जा रहा है?
अब निगाहें जांच और कार्रवाई पर
इस मामले के उजागर होने के बाद अब लोगों की निगाहें शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर हैं कि वे इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर मामले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


