कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या, घर से 100 मीटर दूर फेंकी लाश, देखकर लोग हुए हैरान

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसकी लाश को घर से 100 मीटर दूर फेंक दिया। खून से लथपथ शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। डरे-सहमे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, खुरदूर गांव के खार में लोगों ने बुधवार की शाम एक महिला की खून से लथपथ लाश देखी। शव की पहचान गांव में रहने वाली कुंवरिया बाई के रूप में की गई। बता दें कि कुल्हाड़ी से वार कर महिला की हत्या की गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही सर्च डॉग की मदद भी ली। हालांकि, अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही हत्या के कारणों का पता चला सका है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली। एफएसएल की टीम ने जमीन पर पड़े खून के धब्बे और शरीर पर धारदार हथियार से हुए वार की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

15 सालों से अकेली रहती थी महिला

लोगों के मुताबिक महिला 15 सालों से अकेली रहती थी। इसी कड़ी मेंआज महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। घरेलू विवाद में कुंवारिया बाई की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस की टीम गांव में रहने वाली कुंवारिया बाई की बहन और उसके बेटों से पूछताछ कर घर से गायब सदस्यों की पतासाजी कर रही है। साथ ही हत्यारों की पहचान की जा रही है।