दुर्ग में सेग्रिगेशन प्लांट का विरोध, लोगों ने किया निगम का घेराव, प्रशासन को दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

segregation plant in Durg

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के पोटियाकला में बनने वाले सेग्रिगेशन प्लांट (segregation plant ) का विरोध करते हुए वहां के रहवासियों ने गुरुवार को निगम का घेराव कर दिया। वहीं प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्लांट का काम नहीं रूका तो चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। दुर्ग नगर निगम (Durg Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 53 और 54 के सैकड़ों लोग गुरुवार दोपहर दुर्ग नगर निगम और जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका समर्थन देने खुद कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा भी पहुंच गए।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे पद्मविभूषण तीजन बाई के घर, 5 लाख की आर्थिक सहायता देकर बोले CM साहब ने भेजा है हालचाल जानने ….

कई बार दिया आवेदन
प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि प्लांट ना लगाने के लिए उन्होंने निगम और कलेक्टोरेट में आवेदन दिया है। इसके बाद भी जब काम नहीं रूका तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। वार्ड वासियों ने एक जुट होकर नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड वासियों का कहना है कि इसके पहले भी चार बार ज्ञापन देकर सूचना दी गई थी, उसके बाद भी जिला प्रशासन सेग्रीगेशन प्लांट पोटियाकला में लगाना चाहता है।

होगी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
लोगों का आरोप है कि यदि यह प्लांट लगा तो शहर भर की गंदगी को वहीं डंप किया जाएगा। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और समस्या होगी। वहीं इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां भी फैलेंगी। इसके चलते वार्ड के लोगों ने यह मांग रखी है कि उनके वार्ड में यह प्लांट ना बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सेग्रीगेशन प्लांट दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं किया गया तो आने वाले समय में वार्ड वासी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। आगामी निगम चुनाव का भी बहिष्कार कर देंगे।