शिवनाथ नदी के पानी बीएसपी और टाउनशिप के लोगों को मिलेगा, दुर्ग – रायपुर संभाग के किसानों को होगा लाभ

336 करोड़ की बीएसपी परियोजना का एमएलए देवेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

CG Prime News@भिलाई. 336 करोड़ की लागत से शिवनाथ नदी से बीएसपी के मरोदा डैम में पानी लाया जाएगा। अब न तो बीएसपी को पानी की कमी होगी और न ही टाउनशिप में रहने वाले लोगों गंदा पानी पीना पड़ेगा। विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर राज्य शासन, जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से इस पूरे प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है। जिसका विधायक ने भूमि पूजन किया।

भिलाई स्टील प्लांट के महात्मा गांधी कला मंदिर में सोमवार को भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन हैं और यह काम सिर्फ मेरे या किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं हुआ है। बल्कि यह सभी के सहयोग से हुआ है। शिवनाथ नदी से मरोदा डैम में पानी लाने कि इस योजना से एक और जहां बीएसपी को उत्पादन के लिए भरपूर पानी मिलेगा। वहीं टाउनशिप में रहने वाले लोगों को जो सालों से गंदा पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें इस समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा रायपुर और दुर्ग संभाग के हजारों किसानों को भी सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। कोविड के समय टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या थी। पिछले दिनों सेक्टर 4 की पानी टंकी धारासाई हो गई थी, लेकिन क्षेत्र की जनता को हमने समस्या का पता भी नहीं चलने दिया। इमरजेंसी में ऐसी पैरलर व्यवस्था खड़ी की है। हर घर में पानी पहुंचाया। इस कार्यक्रम में सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर दुर्ग आरएन वर्मा, राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री नीता लोधी, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सीएम की तरह सोचते हैं युवा विधायक

कांग्रेस की वरिष्ठ और पूर्व महापौर आर एन वर्मा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास और जनता के हित के लिए नई योजनाओं के बारे में सोचते हैं और उसे पर काम करते हैं। उसी प्रकार युवा विधायक देवेंद्र यादव भी नई चीज सोचते हैं और काम करते हैं। इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में अन्य नगर निगम की अपेक्षा भिलाई निगम का अलग ही वर्चस्व है। इस प्रोजेक्ट को विधायक ने अपनी दूरदर्शिता सोच से कर दिखाया हैं। सहकारिता बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि इससे अब बीएसपी और टाउनशिप के लोगों को फायदा होगा। साथ ही टेल एरिया के किसानों को भी बहुत लाभ होगा। बीएसपी ने राशि स्वीकृत की। इसके लिए हम सब उनके आभारी हैं। सिंचाई विभाग के ईई सुरेश पांडे ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के आने से बीएसपी और किसानों को भरपूर पानी मिलेगा। रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जा सकेंगा।