फीयरलेस एंड फ्लॉलेस 100 से अधिक महिलाओं का समुदाय है संगठन
महिलाओं को व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से आगे बढऩे में मदद कर रहीं संगठन की महिलाएं
@Dakshi Sahu Rao
भिलाई. संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन संजय रूंगटा, डायरेक्टर साकेत रूंगटा उपस्थिति में फियरलेस एंड फ्लॉलेस संगठन की निदेशक पल्लवी रूंगटा गोयल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यह 100 से अधिक महिलाओं का एक समुदाय है, जो ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। संगठन रायपुर में सफलतापूर्वक काम कर रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि वे व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से आगे बढऩे के लिए एक साथ आ सकें। निदेशक पल्लवी गोयल ने बताया कि हम दुनिया भर से शानदार वक्ताओं के साथ कम से कम 10 प्रेरणादायक सत्र आयोजित करते हैं। ये सत्र उद्यमिता, नेतृत्व, कल्याण और रचनात्मकता जैसे कई विषयों को कवर करता है। हम सामाजिक रूप से एक-दूसरे से जुडऩे और अपने क्षितिज का विस्तार करने के लिए 2-3 मुलाकात और अभिवादन सत्र भी आयोजित करेंगे।
शामिल होने की पात्रता
पल्लवी ने बताया कि यदि आप आत्म-विकास के बारे में सोचते हैं और एक ऐसे समुदाय में शामिल होना चाहते हैं, जो विकास को प्रोत्साहित करता है तो हम 15 से लेकर 80 वर्ष तक की महिलाओं को फियरलेस एंड फ्लॉलेस में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं क्योंकि उम्र कोई बाधा नहीं है, जब तक आप सीखना चाहते हो। समुदाय की निदेशक पल्लवी गोयल कहती हैं कि ताकत खुद को ऊंचा उठाने में नहीं मिलती। यह दूसरों को अपने साथ ऊपर उठाने में मिलती है।
आज के सत्र का विवरण
सिमी खन्ना, शहरी भूदृश्य में एक दूरदर्शी शहरी स्थानों को बदलने के बारे में विचारशील, आवासीय और वाणिज्यिक दोनों ग्राहकों के लिए जीवंत, टिकाऊ परिदृश्य बनाने में माहिर हैं। विस्तार पर गहरी नजर रखने और आधुनिक शहरी जरूरतों की गहरी समझ के साथ वह कार्यक्षमता के साथ सौंदर्यशास्त्र का मिश्रण करती हैं। हरित आश्रयों का निर्माण करती हैं। सिमीज टेरेस के संस्थापक और किचन गार्डन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य हैं। इसके अलावा उन्हें पिछले 15 वर्षों से टेरेस गार्डन पुरस्कारों के विजेता से सम्मानित किया गया है। वह शहरी भूदृश्य और टिकाऊ बागवानी प्रथाओं के लिए दूरदर्शन (डीडी) पर छत पर बागवानी पर अतिथि विशेषज्ञ वक्ता रही हैं। उन्होंने अंदर से दृश्य पर विचार करने के महत्व पर जोर दिया।
घर में लगा सकते हैं ये पौधे
सिमीज टेरेस ने बताया कि घर में कई पौधों को लगाया जा सकता है, जिन्हें सूर्य की रोशनी की जरूरत नहीं होती। ये बिना रोशनी के ही ग्रोथ करते हैं। ड्राइसीनिया, विगोनिया, पोलियस, फोचांस, मथलेरा, पिसलीनगोनिया जैसे पौधे घर में लगा सकते हैं। इनके पत्ते काफी खूबसूरत होते हैं। इन्हें घर में लगाने से ऑक्सीजन भी रिलीज होती है। पल्लवी गोयल ने कहा कि दुर्ग-भिलाई की महिलाओं में ज्यादा पोटेंशियल है। इसलिए हम अब यहां ज्यादा फोकस करेंगे। रायपुर में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
