ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने 1.5 करोड़ की अवैध शराब जब्त की

पुलिस ने एक 12 चक्का ट्रक से यह बड़ी खेप बरामद की

Jaspur police liquor procedure:

CG Prime News@जशपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जशपुर पुलिस (Jaspur police) ने “ऑपरेशन आघात” के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने एक 12 चक्का ट्रक (PB 11CP2003) से यह बड़ी खेप बरामद की, जो पंजाब से झारखंड और बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।

ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही थी शराब

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने दुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट में घेराबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में 790 कार्टून में भरी 22,536 शराब की बोतलें मिलीं, जिनकी कुल मात्रा 7015 लीटर थी। शराब की तस्करी को छुपाने के लिए ट्रक में 100 से अधिक सीमेंट की बोरियां रखी गई थीं, ताकि बाहर से देखने पर शराब का पता न चले।

तस्करी में संगठित गिरोह का संदेह

पुलिस ने ट्रक चालक श्रवण सिंह (43 वर्ष), निवासी चंबा, पंजाब को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह केवल लोडेड ट्रक को हजारीबाग, झारखंड तक पहुंचाने का काम करता था। उसे यह नहीं पता था कि शराब कहां से लोड होती थी और कहां उतारी जाती थी।

यह भी पढ़ेः SP का वोटर लिस्ट में नहीं था नाम, लापरवाही पर तीन कर्मचारी निलंबित

तस्करी का पूरा नेटवर्क

आरोपी चालक के अनुसार, शराब तस्करी एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा की जाती है। ट्रक को पंजाब के जालंधर में दूसरी टीम से हैंडओवर लिया जाता था, और झारखंड में एक और टीम ट्रक को लेकर चली जाती थी। खाली ट्रक वापस लाकर आरोपी को सौंप दिया जाता था, और उसे एक बैग में माल की कीमत देकर वापस भेज दिया जाता था।

गुप्त रास्तों का इस्तेमाल और ट्रेस मिटाने की कोशिश

  • तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए ग्रामीण पक्की सड़कों और कम टोल वाले मार्गों का उपयोग किया।
  • आरोपी चालक 13 फरवरी को पंजाब से निकला था और अब तक 1571 किमी यात्रा कर चुका था।
  • शराब की बोतलों से होलोग्राम और बैच नंबर मिटा दिए गए थे, जिससे पहचान मुश्किल हो सके।

पुलिस करेगी गहन जांच

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शराब तस्करी का यह एक बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह है। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल की जांच कर रही है और साइबर सेल के माध्यम से गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा। जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं को तगड़ा झटका लगा है।