पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, जानिए कौन कर सकते है आवेदन

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. Post matric scholarship शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पंजीयन, प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति लॉक करने की कार्यवाही postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन किया जा सकता हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यार्थियों द्वारा 30 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। अशासकीय संस्था द्वारा प्रस्ताव लॉक एवं शासकीय संस्था द्वारा स्वीकृति लॉक कर 14 नवम्बर 2024 तक आवश्यक अभिलेख कार्यालय में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।