हिंदू नव वर्ष के पहले दिन PM मोदी की छत्तीसगढ़ में सभा, इन विकास कार्यों की देंगे सौगात

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च बिलासपुर में विशाल सभा होगी। अपने एक घंटे के छत्तीसगढ़ प्रवास में पीएम मोदी (PM MODI) प्रदेश में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। साथ ही 29 जिलों में 130 हाईटेक पीएमश्री स्कूल बनाने की घोषणा करेंगे। पीएमश्री स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक लैब और लाइब्रेरी से अपग्रेड होंगे। प्रधाानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा, जिन्हें पीएम मोदी चाबियां भी सौंपेंगे। अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

इन परियोजनाओं को करेंगे पीएम लॉन्च

30 मार्च को दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएम मोदी सभा करेंगे। यहां 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी 540 किमी. की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे।

2 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, यह ऐतिहासिक है। अनुमान है लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्किंग व्यवस्था से लेकर सारी व्यवस्थाओं की गई हैं। मोदी की सभा करीब 55 एकड़ के मैदान में होगी।

3 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

बिलासपुर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेशभर से करीब 3 हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन गु्रप) के अफसर भी बिलासपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में गुरुवार देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली।

3 घंटे पहले लोगों को सभास्थल पर पहुंचना होगा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को बगैर जांच के सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभास्थल पर 1500 मेटल डिक्टेटर गेट लगाए जाएंगे। लोगों को 3 घंटे पहले ही पहुंचना होगा।

सभास्थल में 5 डोम बनाए गए हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर में लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। हर सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके साथ ही पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं को कर्मचारी संभालेंगे। लोग 4-5 घंटे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं।