अब खेल शुरू होने से पहले और बाद में खिलाड़ी पिएंगे एनर्जी ड्रिंक, जानिए csvtu ने क्यों लिया ये फैसला

Sports News भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसमें खिलाडिय़ों को ऊर्जा भत्ता भी मिलेगा। इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल के पहले एनर्जी ड्रिंग आदि दिए जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दैनिक भत्ते के अतिरिक्त 50 रुपए ऊर्जाभत्ता के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सीएसवीटीयू खेल प्रशिक्षण में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को भी 125 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिए जाएंगे।

Sports News भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है, जिसमें खिलाडिय़ों को ऊर्जा भत्ता भी मिलेगा। इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ियों को खेल के पहले एनर्जी ड्रिंग आदि दिए जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दैनिक भत्ते के अतिरिक्त 50 रुपए ऊर्जाभत्ता के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सीएसवीटीयू खेल प्रशिक्षण में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को भी 125 रुपए प्रति दिन के हिसाब से दिए जाएंगे।

Sports News खिलाड़ियों का भत्ता बढ़ा

सीएसवीटीयू के खिलाडिय़ों को अब दैनिक भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि पहले से अधिक मिलेगी। भत्ते को 150 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया गया है। यह नियम राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा, वहीं अखिल भारतीय स्तर पर खिलाडिय़ों को भत्ते के 250 रुपए की जगह 340 रुपए दिए जाएंगे।

आवास व्यवस्था होगी बेहतर

सीएसवीटीयू के खेलों के लिए आने वाली टीमों की व्यवस्था करने के लिए पहले कोई निर्धारित फंड नहीं था। ७० से १०० रुपए प्रति खिलाड़ी के हिसाब से व्यवस्था कर दी जाती थी। सीएसवीटीयू ने इस राशि में बढ़ोतरी कर १२५ रुपए की सीमा तय कर है, जिसके तहत खिलाडिय़ों को ठहराने के लिए व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।