New VC appointment: हेमचंद विवि और सीएसवीटीयू के कुलपति का नाम लिफाफे में बंद, रक्षा सिंह और किरण गजपाल की चर्चा

भिलाई . New VC appointment राजभवन से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के नए कुलपति का नाम लिफाफे में बंद कर दिया है। अगले कुछ दिनों में कुलाधिपति रमेन डेका कमेटी के सुझाए नामों में से किसी एक पर मुहर लगा सकते हैं। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति बनने के लिए शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य व वर्तमान में सेंट्रल यूनिसर्विटी प्रोफेसर डॉ. रक्षा सिंह और रायपुर गल्र्स कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. किरण गजपाल का नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, सीएसवीटीयू के लिए गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसरों ने भी अपनी किस्मत आजमाई है।

नए नामों का खुलासा होगा

पं. रविशंकर शुक्ल विवि के 8 प्रोफेसर भी हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति की रेस में है। अगले हफ्ते तक दोनों विश्वविद्यालयों को नया कुलपति मिलने की उम्मीद है। हेमचंद विवि के पूर्व कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने भी कुलपति पद के लिए दोबारा से आवेदन किया है। इसी तरह सीएसवीटीयू के कुलपति रहे एमके वर्मा भी तीसरी बार इस रेस का हिस्सा हैं। कुलपति चयन समिति को दूसरे राज्यों खासकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के कई विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों ने भी कुलपति के लिए अपना आवेदन किया है। बस, कुछ दिनों में दोनों विवि के नए कुलपति की तलाश पूरी हो जाएगी। नए नामों का खुलासा होगा।

हमें चाहिए चार नए कुलपति

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय और सीएसवीटीयू के अलावा खैरागढ़ संगीत विवि एवं  उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग को भी नया कुलपति मिलने वाला है। राजभवन ने दुर्ग संभाग के ही चार विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन मांगे थे। अक्टूबर में आवेदन की आखिरी तारीख थी। इसके लिए बनाए गए पैनल के लिए विश्वविद्यलयों ने भी अपने प्रतिनिधि के तौर पर एक-एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम राजभवन को भेजा था। इसके बाद कुलपति चयन समिति ने सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करके चुनिंदा नामों को अलग किया। इसमें से सबसे अधिक क्वालिफीकेशन और अनुभवी तीन तीन नामों को लिफाफे में बंद कर राजभवन को सौंपा गया। इनमें से एक नाम पर अब कुलाधिपति मुहर लगाएंगे।