Big Breaking: बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, आरोपी नटवरलाल गिरफ्तार

– बड़े-बड़े नेता-मंत्री से पहचान होने का दिया था झांसा

भिलाई@CG Prime News. प्रदेश के नेता-मंत्री से अच्छी पहचान बताकर बेरोजगारों लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने किसी को पुलिस में तो किसी को मंत्रालय में नौकरी लगाने के लिए 20 लाख रुपए लिया था. नौकरी नहीं लगी तो पैसे लौटाने पीड़ितों को बैंक का कोरा चेक देकर भरोसा में लिया. लेकिन पैसा नहीं लौटा पाया. शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीण एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि प्रार्थी संतोष साहू निवासी बागडुमर ने थाने आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि रिसाली निवासी भीमराज साहू जो बीएसपी में अटेडेट कम टेक्निशियन के पद में नौकरी करता है, जिनके द्वारा बड़े-बड़े अधिकारियों एवं नेता-मंत्री से पहचान बताकर बेरोजगारों लोगों को नौकरी लगाने का झांसे दिया.

चपरासी, ऑपरेटर और आरक्षक की नौकरी दिलाने दिया झांसा

यामिनी साहू कोे पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर लगाने के लिए 3,10,000 रुपए,गोवर्धन साहू की पत्नी को मंत्रालय में डाटा आपरेटर पद पर लगाने के लिए 3,50,000 रुपए व अन्य कुछ लोगों से बीएसपी में गेट पास बनाने के लिए 5000 रुपए, जेल पहरी के लिए 2 लाख रुपए, वार्ड ब्याय जिला अस्पताल में 50,000 रुपए,चपरासी के पद के लिए 1 लाख रुपए तथा पटवारी के पद के लिए 4,00,000 रुपए इस प्रकार कुल 20,00,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है.

नौकरी नहीं लगा पाया तो बैंक का कोरा चेक दिया

टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि प्रार्थी तथा अन्य लोगों का पैसे वापस नहीं करने पर बैंक का कोरा चेक देकर झांसे में लिया था.रकम वापस नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया. आरोपी भीमराज साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply