खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक नवविवाहित जोड़ा रहस्यमय तरीके से 6 दिनों से लापता है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह बंधन में बंधे नरेंद्र वर्मा (28 वर्ष) और ट्विंकल वर्मा (25 वर्ष) 14 जून को अपने घर मुहड़बरी से चकनार स्थित ससुराल के लिए निकले थे, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं।
मोबाइल फोन बंद, कोई संपर्क नहीं
परिजनों के अनुसार, दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं और घटना के बाद से किसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। इस रहस्यमय लापता घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
गुम इंसान प्रकरण दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
नरेंद्र के पिता गैन्दलाल वर्मा और ट्विंकल के पिता चतुर्भुज जंघेल ने 17 जून को छुईखदान थाना में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और दोनों के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। इसके साथ ही संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लगाई मदद की गुहार
नवविवाहित जोड़े की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिवारजन लगातार पुलिस और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि यथाशीघ्र उनका पता लगाया जाए।

