Murder News: पहले चाकू से गोदकर दोस्त को मार डाला, फिर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, लिखा- “सब को मारूंगा”

धमतरी। Murder News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दोस्ती को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। चाकूबाजी कर एक दोस्त के द्वारा दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं इस वारदात के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सरेआम युवक की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना गोकुलपुर भटगांव चौक के पास की है। यहां सरेआम एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। हत्यारे का नाम इंद्रजीत साहू है। जिसकी मौत हुई, उसका नाम टिकेश्वर साहू है। दोनों दोस्त के बीच होली के दिन मामूली विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना गहराया कि दो दिन बाद आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू की चाकू गोदकर उसे बेरहमी से मार डाला। आसपास के कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने टिकेश्वर को मृत घोषित कर दिया।

देखें Video

सबको मार दूंगा…

हत्या के बाद आरोपी ने खून से लथपथ हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है। इस वीडियो में उसने सबको मारने की धमकी दी है। इधर हत्या की इस घटना के बाद धमतरी की कोतवाली थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी इंद्रजीत को हिरासत में लिया। बता दें कि शहर में आए दिन चाकूबाजी की घटना हो रही है। लोग इसके चलते खौफ के साए में जीने को मजबूर है।