गला रेता-हाथ की नस काटी, हत्या कर शव छुपाने गटर में फेका

युवक के हाथ में मनीष नाम का टैंटू

CG Prime News@भिलाई. हत्यारोपियों ने एक युवक की गला रेता और उसके बाए हाथ की नश काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को छुपाने के लिए शव को गटर में फेका। घटना की जैसे ही जानकारी मिली क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कटर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दो टीम गठित की, जिसमें शव की शिनाख्त और आरोपियों की गिरफ्तार में लगाया गया है।

भिलाई तीन जीआरपी टीआई आरके बोरझा ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे पीपी यार्ड कालोनी स्थित नर्सरी में 28 वर्षीय युवक की लाश गटर में मिली है। टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को गटर के बाहर निकाला गया। युवक के हाथ में मनीष नामक का टैटू बना था। युवक के गला को पहले रेता गया। इसके बाद उसके बाए हाथ की नश को काट है। युवक का मोबाइल गायब और कान में ईयर फोन लगा था। गटर के सामने थोडे दूर खून का छिटा भी पटा मिला है। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में भेज है।

13 घंटे बाद की घटना

टीआई ने बताया कि नर्सरी की एरिया काफी सूनसान है। डायल-112 के जरिए सूचना मिली। मामले में जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. मोहन पटेल को बुलाया गया था। उन्होंमे मौका मुआयना किया। घटना शनिवार रात करीब 9 से 12 बजे की बताई है। प्रथमदृष्टि में हत्या प्रतित हो रहा है।