रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने पहुंचे विधायक रिकेश सेन, माथा टेका लिया माता से आशीर्वाद

चौक चौराहें पर समर्थकों ने किया स्वागत

CG Prime News@भिलाई. रतनपुर स्थित महामाया माता के दर्शन के लिए बिलासपुर पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का आज अभिनंदन किया गया। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, सेन श्रीवास समाज, शैक्षणिक संस्थानों सहित महाविद्यालय के युवाओं ने ढोल नगाड़ों, डीजे और आतिशबाजी के साथ युवा विधायक का अभिनंदन किया। रिकेश सेन विधायक बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे तो लगभग हर चौक चौराहों पर लोग उनके स्वागत हुआ।

इस दौरान रतनपुर में माता दर्शन को पहुंचे विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मैं हमेशा और चुनाव से पहले में यहां मत्था टेकने आया था। आशीर्वाद के रूप में माता रानी ने अपना आशीर्वाद दिया है, मुझे ही नहीं दिया बल्कि पूरे सेन समाज को भी दिया है क्योंकि देश के पहले पूर्व मुख्यमंत्री जो हमारे समाज से हैं कर्पूरी ठाकुर जी, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी उनको भारत रत्न से नवाजा गया है। इससे सेन समाज में बड़ा ही उत्सव का माहौल है, मनोबल बढ़ा हुआ है। देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने‌ मुझे टिकट दिया और सेन समाज से मैं अकेला विधायक हूं जिससे नाई समाज में बड़ा उत्साह है। आज समाज के लोगों ने और बिलासपुर के युवाओं ने मेरा भव्य स्वागत किया। उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं से भी मुलाकात हुई, अन्य समाज के लोगों ने भी भव्य स्वागत किया। अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली के लिए मातारानी से मैंने आशीर्वाद मांगा और ऐसे ही हमारा सेन समाज भी नए दिशा की ओर आगे बढे़ मजबूती के साथ आगे बढ़े इन्हीं मनोकामना के साथ आज मातारानी का दर्शन लाभ मिला है।