10 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
कल सेक्टर 7 महाराणा प्रताप चौक से होगी यात्रा की शुरुआत
CG Prime News@भिलाई. विधायक देवेंद्र यादव ने 19 अगस्त से प्रगति यात्रा की शुरूआत सेक्टर 9 गोल मार्केट से की। यात्रा के पहले ही दिन विधायक यादव ने पूरे सेक्टर 9 एरिया में पैदल यात्रा की। हर गली-हर घर तक पहुंचे। लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना।

इस दौरान वार्डवासियों को करीब 1.3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। एक ही दिन में विधायक ने 10 विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इससे क्षेत्र के नागरिकों में बहुत हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। संतोष के चाय ठेला में विधायक यादव, मेयर नीरज पाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चाय की चुस्की ली। फि र उद्यान के पास भूमिपूजन किया। इसके बाद काली के पास चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। एपीए रोड, एसपीए रोड, सड़क 27,28, 29 से होते हुए जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, उनका भी निरीक्षण किया।
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन और लोकार्पण
19 लाख की लागत से हास्पिटल मार्केट पेवर ब्लॉक नाली निर्माण कार्य ।
10 लाख की लागत से शहीद चौक नाली निर्माण कार्य।
3.90 लाख की लागत से सड़क 9 उद्यान में संधारण कार्य।
10 लाख की लागत से सड़क 8 बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य।
2.50 लाख की लागत से सी 3 वालीबाल कोर्ट निर्माण कार्य।
30 लाख की लागत से गोल मार्केट के समीप प्रकाश व्यवस्था एवं उद्यान निर्माण कार्य।
10 लाख की लागत से एसपीए, एनपीए पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य।
4 लाख की लागत से सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर में मंच निर्माण कार्य।
4 लाख की लागत से हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट में वाटर एटीएम का निर्माण कार्य।
10 लाख की लागत से मेंटनेंस ऑफिस के समीप डोम शेड निर्माण कार्य।


