@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव 7 दिन और जेल में रहेंगे। मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने 3 सितंबर तक उनकी रिमांड बढ़ा दी है। कांग्रेस विधायक को बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उनके वकील ने जल्द केस डायरी पेश करने की मांग की है।
सुरक्षा की दृष्टि से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी
भिलाई विधायक की सुरक्षा की दृष्टि से इस बार भी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कोर्ट ने 17 अगस्त से 3 दिन तक और फिर 20 अगस्त से 7 दिन की रिमांड बढ़ा दी थी। अब फिर देवेंद्र यादव की पेशी 3 सितंबर को होगी। विधायक 17 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से ही वे जेल में है।
देवेंद्र के खिलाफ हमारे पास गवाह- पुलिस
बलौदाबाजार पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ गवाह है। कुछ लोगों के बयान हैं। इसके अलावा पुलिस के पास कुछ वीडियो भी हैं। इसको आधार बनाकर उन पर कार्रवाई की जा रही है।
पेश करना होगा चालान
बलौदाबाजार ङ्क्षहसा मामले में पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। देवेंद्र के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे। इस बार भी पेशी में वकील ने यही मांग कोर्ट में भी रखी। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने दुर्ग-भिलाई का रीजनल पेपर और रोजाना वकील से मुलाकात/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की थी। इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।
