Mission admission: आखरी दो दिन, 31 जुलाई के बाद पूरे प्रदेश में बंद हो जाएंगे कॉलेज एडमिशन

भिलाई . दुर्ग संभाग सहित प्रदेशभर के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी तरह से थम जाएगी। इसके बाद किसी भी हाल में विद्यार्थियों के दाखिले नहीं हो पाएंगे। ऐसे में अब सिर्फ दो दिनों का समय ही शेष बचा हुआ है। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आखिरी दिन तक स्पॉट राउंड के माध्यम से प्रवेश दिया जा सकता है। वहीं छात्रों को आखिरी दो दिनों में भी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि अभी संभाग के कॉलेजों में करीब ४४ फीसदी सीटें खाली पड़ी हैं। इनमें सबसे अधिक सीटें निजी कॉलेजों की है। इस साल से नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में पढ़ाई होनी है, जिसको देखते हुए एडमिशन ग्राफ में कमी आई है। पहली बार हुआ है जब जिले के सबसे बड़े शासकीय कॉलेजों का कटऑफ भी नीचे गिर गया है। इससे पहले जहां बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्रों को परेशान होता पड़ता था, क्योंकि कटऑफ बेहद हाई रहता है। ऐसी स्थिति इस साल नहीं बनी है। छात्रों को बड़ी ही आसानी से दाखिले मिल गए हैं।

प्राइवेट में भी सेमेस्टर एग्जाम

नई शिक्षा नीति के तहत अब सालाना परीक्षा पूरी तरह से बंद कर दी गई है वहीं इसकी जगह पर सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। खास बात यह कि इसी साल प्राइवेट विद्यार्थियों को भी सेमेस्टर परीक्षाओं में ही शामिल किया जाएगा। साइंस विषय के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा भी सेमेस्टर आधारित होंगी। वहीं अन्य को प्रोजेक्ट बनाकर सब्मिट करना होगा। इसी के आधार पर मूल्यांकन होना है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल तक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में करीब सवा लाख स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल हुए थे जो अब सेमेस्टर परीक्षा की वजह से कम हो जाएंगे।