@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम में महापौर परिषद की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से आकाश गंगा सुपेला अंडर ब्रिज का नामकरण पूर्व विधायक, महापौर स्व. विद्यारतन भसीन, नेहरू नगर अंडर ब्रिज का नाम पूर्व विधायक स्व. भजनसिंह निरंकारी के नाम से रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। जोन क्रमांक 2 में खेल निर्मित मैदानों का रखरखाव एवं सधारण हेतु खेल संघों के माध्यम से कराए जाने हेतु प्रस्ताव बनाकर अगले महापौर परिषद में रखने हेतु कहा गया। बैठक महापौर नीरज पाल के अध्यक्षता में आयुक्त देवेश कुमार धु्रव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त नरेन्द्र कुमार बंजारे और परिषद के सदस्यों के बीच संपन्न हुआ। परिषद के समक्ष 25 प्रस्ताव विचार हेतु रखे गए थे।
तीन माह बढ़ाया टेंडर
राजस्व अधिकारी के पद पर पदोन्नति के संबंध में सलाहकार समिति के माध्यम से परीक्षण कर आगामी बैठक में पुन: प्रस्तुत करने हेतु सुझाव दिया। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी जोन एवं वार्डों में स्कोप ऑफ वर्क के अंतर्गत नाली, सड़क, बाजार, तिपहीये रिक्शा/ई-रिक्शा से आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सहित अन्य कार्य के लिए आधारित निविदा के संबंध में तीन माह के लिए टेण्डर को बढ़ाये जाने हेतु स्वीकृत किया। चर्चा के दौरान प्राप्त सफाई से संबंधित अन्य सुझाव के साथ स्वीकृति प्रदान की गई।
एमआईसी सदस्य रहे बैठक में मौजूद
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, लाल चंद वर्मा, मन्नान गफ्फार खान, चंद्रशेखर गंवई, रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर, मीरा बंजारे, नेहा साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।