रायपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की मासूम झाड़ियों में मिली है। लोगों ने इसकी सूचना 108 को दी। मौके पर पहुंची 108 टीम द्वारा बच्चे को मेकाहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल बच्ची की तबियत स्वस्थ है।
बच्चे के रोने की आवाज सुनी
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स ने जब झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह नजदीक जाकर देखने लगे। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि एक झोले में एक मासूम बच्ची को लावारिस हालत में फेंक दिया गया था।
बच्ची को चींटियां काट रही थी
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बच्ची को चींटियां काट रही थी। इसके बाद बच्ची को झाड़ियों से बाहर लेकर आए और 108 को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची 108 के पायलट रविंद कुमार और ईएमटी विनोद कुमार तुंरत मौके पर पहुंचें और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट व प्राथमिक उपचार करते हुए मेकाहारा अस्पताल में लेकर आएं।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची को यहां किसने और क्यों फेंका? पुलिस परिवार या जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।
4 महीने पहले मिली थी नवजात की लाश
बीते 4 महीने पहले रायपुर में साढ़े तीन महीने के मासूम की लाश मिली थी। नवजात एक सुनसान खंडहर में झाड़ियों के बीच पड़ा था। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज था। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का था। बता दें कि पुलिस को मोतीलाल नगर के किसी राहगीर ने सूचना दी थी कि यहां खंडहर के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच में नवजात की लाश मिली थी।
