महादेव सट्टा, EOW ने भिलाई के नामी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर से की पूछताछ, प्रमोटर्स से कनेक्शन और खाते में ट्रांजेक्शन मिला

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में EOW ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए एजुकेशन सिटी भिलाई के एक नामी और बड़े एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर से लंबी पूछताछ की है। मंगलवार को एजुकेशन गु्रप के डायरेक्टर को ईओडब्ल्यू ने तलब करते हुए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक पूछताछ की है। मिली जानकारी के अनुसार एजुकेशन गु्रप के डायरेक्टर का महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी के साथ कनेक्शन सामने आया है। वहीं उनके खाते में ट्रांजेक्शन भी मिला है। पूछताछ में कुछ पुलिस वालों से भी संबंध मिला है।

रोज बुला रहे पूछताछ के लिए

महादेव सट्टा पैनल चलाने के दौरान जिन लोगों के खातों से रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है उन हें भी पूछताछ के लिए रोज बुलाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसा ईओडब्ल्यू भ्रष्टाचार, जालसाजी और साजिश में इस मामले की जांच कर रही है। ईओडब्ल्यू ने भिलाई के जिस नामी एजुकेशन गु्रप के डायरेक्टर से पूछताछ की है उनका गु्रप स्कूल, कॉलेज से लेकर मेडिकल एजुकेशन से संबंधित संस्थानों का संचालन करता है।

EOW ने दो आरोपियों ने किया गिरफ्तार

24 अप्रैल को EOW ने महादेव स्ट्टा एप को लेकर पहली कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। EOW ने आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। राहुल वकटे और रितेश यादव को EOW ने 6 दिन की रिमांड पर लिया है।

30 अप्रैल तक दोनों से EOW पूछताछ करेगी। राहुल वकटे की गिरफ्तारी दिल्ली और रितेश की गोवा से की गई है। टीम ने हवाला के 43 लाख रुपए भी सीज किए हैं। दोनों आरोपी अगस्त में निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहे थे।

गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने ED के प्रतिवेदन पर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में 19 लोगो के खिलाफ नामदज FIR दर्ज की है। जिमसें सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समते कई करोबारी के नाम है।