डेढ़ महीने पहले दंडाधिकारी ने जारी किया था रासुका आदेश
CG PRIME NEWS@भिलाई. रासुका और ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के अपराधों में फरार कुख्यात आरोपी दीपक सिंग नेपाली को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यह शहर में ही रहकर लम्बे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने वीडियो जारी कर खुलासा किया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी दीपक सिंग नेपाली को कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वह नेशनल सिक्योरिटी एक्ट और महादेव ऑनलाइन सट्टा के मामले में आरोपी है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 13 प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें मारपीट, रंगदारी, हाफ मर्डर, लूट, महादेव ऑनलाइन सट्टा समेत अन्य संगीन अपराध वैशाली नगर, सुपेला, छावनी और जामुल थाना क्षेत्र में दर्ज है। एसएसपी ने कहा कि इसके अलावा जो अन्य अपराधी फरार हैं, उन सभी पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी।
दुबई रिटर्न है दीपक नेपाली
दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में दीपक सिंग नेपाली के खिलाफ कई संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। इस वजह से उसका पासपोर्ट और वीजा नहीं बन पा रहा था। चर्चा है कि उसने दुबई जाने के लिए नेपाल स्थित पैतृक स्थान का सहारा लिया। वहां अपने रिश्तेदार के जरिए पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद दिवाली से पहले अपने एक साथी विशाल कुशवाहा के साथ दुबई गया। वहां महादेव ऑनलाइन सट्टा के पैनलिस्ट रोहित तिर्की से मुलाकात की।

