आदनार-वटेकाल जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, डंप नक्सली सामग्री बरामद

आदनार-वटेकाल जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में नक्सली डंप सामग्री बरामद

नारायणपुर। जिले के थाना सोनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आदनार-वटेकाल Adanar-Vatekal के बीच स्थित घने जंगल (forest) और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 10 अप्रैल 2025 को चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 2-3 स्थानों पर छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में नक्सली डंप सामग्री बरामद हुई। (Security forces got a big success in Adanar-Vatekal forest, huge amount of Naxalite dumped material recovered)

नारायणपुर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की विशेष भूमिका और तत्परता से इस नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम दिया गया। बरामद सामग्री में 06 नग डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, 03 बंडल बिजली वायर, 08 नग नक्सली वर्दी, दवाइयां, टिफिन, नक्सल साहित्य, जूते सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। इस प्रकार की सामग्री नक्सलियों द्वारा लंबे समय तक जंगलों में टिके रहने और सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए उपयोग की जाती है।

सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर की कार्यवाही

सुरक्षा बलों की सक्रियता और गुप्त सूचनाओं के आधार पर यह सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया था। यह डंप सामग्री ऐसे स्थानों पर छिपाकर रखी गई थी, जहाँ सामान्यतः पहुंचना बेहद कठिन होता है। बावजूद इसके डीआरजी जवानों ने साहसिकता और दक्षता का परिचय देते हुए इलाके की गहन तलाशी ली और उक्त सामग्री को बरामद किया।

नक्सलियों की कमर टूटने के कगार पर

नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने वाले इस अभियान से यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार मजबूत होते जा रहे हैं और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इससे पहले भी नारायणपुर जिले में कई सफल ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन इस बार भारी मात्रा में बरामद हुई सामग्री से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

इस पूरी कार्रवाई में नारायणपुर डीआरजी की भूमिका बेहद सराहनीय रही है। पुलिस प्रशासन ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए जवानों को बधाई दी है और कहा है कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।