बुजुर्ग को मारा था थप्पड इस लिए आक्रोशित हुए मोहल्ले के युवक
6 आरोपी हिरासत में की जा रही पूछताछ
CG Prime News@भिलाई. सेंट्रल जेल से दो महीने पहले रिहा हुए रॉकी मंडल हत्या मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों ने रॉकी को डंडे और सीने में पत्थर का बोल्डर पटक कर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे उठाकर नाली में फेक दिया। ताकि वह जिंदा न बचे। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर पत्थर के बोल्डर और डंडे को जब्त कर लिया है। पुलिस अभी आरोपी रघुनाथ, भूपेश साहू, आकाश, चंद्रकांत ठाकुर उर्फ चिंटू, बउवा और एक नाबालिग से पूछताछ कर रही है। आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेस में मामले का खुलासा करेंगी।
जानिए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर क्यों की निर्मम हत्या
पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 8.30 बजे की बघेरा रेलवे क्रासिंग किराना दुकान के सामने नयापारा निवासी रॉकी मंडल (24 वर्ष) की डंडे और पत्थर का बिल्डर सीने में पटक कर उसकी हत्या कर दी। चर्चा हैं कि सीगरेट का कश लगा रहा था। उसी समय एक बुजुर्ग ने उसे सीगरेट पीने के लिए थोड़ी दूर जाने कहा। रॉकी को उसकी बात नागवार गुजरी। वह गुस्से में बुजुर्ग पर थप्पड़ जड़ दिया। दुकान के आस पास खड़े युवकों ने उसे मारते हुए देख लिया। युवकों ने उसका विरोध किया तो विवाद शुरु हुआ। उसकी पुरानी रंजिश भी सामने आ रही है।
ऐसे उतारा मौत के घाट
मोहल्ले के लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि रघुनाथ, भूपेश साहू, आकाश, चंद्रकांत ठाकुर उर्फ चिंटू, बउवा और एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। रॉकी जेल से छुटने के बाद मोहल्ले में दादागिरी शुरु कर दिया। आए दिन किसी न किसी से विवाद करते रहता था। बुजुर्ग पर हाथ छोड़ दिया। इस लिए सभी मिलकर उसके सीने पर पत्थर पटक कर उसे मारा। फिर मुक्का और डंडे से उसकी धुनाई कर मौत के घाट उतार दिया। नाली में फेक दिया था।