@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर SSB जवानों ने भिलाई के DAV स्कूल सेक्टर 2 में पौधरोपण किया। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई के DIG थॉमस चाको ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही कारगिल में शहीद हुए जवानों को नमन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, जवान और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
पौध रोपण कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को DAV स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर जवानों का दिल जीत लिया। एसएसबी डीआईजी ने बच्चों को संबोधित करते हुए पौधों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूली बच्चों ने भी गीत-संगीत और नृत्य के जरिए लोगों को पौधे लगाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डीएवी स्कूल की प्राचार्य सहित सभी टीचर्स मौजूद रहे।
