महिला आरक्षक के घर में चोरी, लाखों के जेवरात पार

– आलमारी में लगी थी चाबी

CG Prime News@भिलाई. न्यू पुलिस लाइन क्वाटर-ई(15) निवासी विनिता राजपूत के घर में चोरी हो गई। महिला हारक्षक के पिता घर में सोए रहे। चोर घर के अंदर घुसे। उन्हें आलमारी में लगी चाबी मिली। आलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुटी है।

पद्मनाभपुर थाना टीआई राजीव तिवारी ने बताया कि न्यू पुलिस लाइन क्वाटर(ई-15) निवासी महिला आरक्षक विनिता राजपूत (33 वर्ष) अपने पिता माधोसिंग के साथ रहती है। 25 फरवरी शाम 7:30 बजे बेटे को ट्यूशन से लाने प्रथम बटालियन भिलाई गई थी। पिता घर पर अकेले थे, लेकिन घर का दरवाजा आगे-पीछे का खुला था। आलमारी में हमेशा की तरह चाबी लगी थी। 7 मार्च को सुबह 7:30 बजे आलमारी को खोलकर देखी तो ज्वेलरी से भरी स्टील की छोटी पेटी गायब हो गई।

लाखों की ज्वेलरी चोरी

पुलिस ने बताया कि सोने का 5 हार 5 तोला, 4 मंगलसुत्र 4 तोला, दो जोड़ी झुमका 3 तोला, 9 लटकन 2 तोला, चेन, बाला, 2 छल्ला, अंगुठी, 3 खुटी और चांदी की करधन, साटी पुराना, लच्छा, पाईजेब, 4 पायल और नगद 10 हजार चोरी कर ले गए। मामले में प्रकरण दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।