छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी के दिन ड्राई डे घोषित, नहीं खुलेगी शराब और मांस की दुकानें

CG Prime News@. छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी के अवसर पर सरकार ने ड्राई डे घोषित किया है। इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में शराब की दुकानों और मांस की दुकाने बंद रहेगी। सरकार की तरफ से जारी आदेश जारी किया गया है। दुर्ग जिले में भी शराब और मांसाहार की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।

प्रदेश में सोमवार को धूमधाम से जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। भिलाई के अक्षय पात्र में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम है। यहां पर बच्चों के लिए जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। वहीं जन्माष्टमी के दिन भगवान को 56 भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

मंदिरों में सजाए जा रहे झूले
दुर्ग जिले के मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। सेक्टर 6 के राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर भगवान श्री कृष्ण के लिए झूला सजाया जा रहा है। वहीं शहर के बाजारों में भी जन्माष्टमी पर्व को लेकर रौनक देखी जा रही है। भगवान श्री कृष्ण के झूले, वस्त्र, आभूषण के साथ ही तरह-तरह की मिठाइयां भगवान को भोग लगाने के लिए तैयार की गई है।