इनकम टैक्स एडवोकेट ने शेयर ट्रेडिंग व IPO ऐप को किया डाउनलोड , साइबर ठग ने की 54 लाख 80 हजार की ठगी

एडवोकेट ने पत्नी के एकाउंट ले लिंक कराया था अपना मोबाइल

भिलाई. शांतिनगर निवासी महादेव कामनादान पाढी इनकम टैक्स एडवोकेट है। इसके बावजूद शेयर ट्रेडिंग एवं आईपीओ का ऐप डाउनलोड किया और 54 लाख 80 हजार रुपए ठगी का शिकार हो गए। उनकी शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेः ऑनलाइन सट्टा महादेव एप: दूसरे के बैंक एकाउंट से 1 करोड़ का ट्रांजेक्शन, आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि शांतिनगर सड़क-2 हाउस-210 निवासी इनकम टैक्स एडवोकेट महादेव कामनादान पाढी ने अपनी पत्नी सौदामनी पाडी के एसबीआई खाता से अपने मोबाइल नम्बर को लिंक कराया था। शेयर ट्रेडिंग एवं आईपीओ ऐप को डाउनलोड किया, जो दो एप्प एचडीएफसी वीआईपी और टिगर ग्लोबल के दो लिंक जो शेयर व इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) से संबंधित हैं। उसमें एचडीएफसी सेक्यूरिटी 1008 से उसे लिंक का मैसेज आया। एडवोकेट ने उसे डाउनलोड कर ट्रेडिंग का प्लेटफार्म को खुल लिया। इसके बाद ठग ने 77 लोग जुड़े एक वाट्सएप ग्रुप में उसे जोड़ दिया। उसमें आईपीओ शेयर मार्केट का एलांटमेंट थे। 5 जुलाई 2024 को शुरुआत में 20 हजार रुपए इनवेस्ट किया। दूसरे दिन 10 हजार रुपए लगाए। इस तरह और भी रकम यूपीआई के जरिए डाल दिए। इसके बाद पोर्टल में कंपनी ने एक दिन में 10 प्रतिशत का मुनाफा का लालच दिया। फिर ठग ने अन्य कंपनी के शेयर व आईपीओ के आवेदन पर उसे एलांट किया गया, जिसमें 30 लाख, 4 लाख 50 हजार और फिर 3 लाख रुपए आरटीजीएस रतनाकर बैंक टाक रोड जयपुर राजस्थान में डाले, जो ग्लोबल इंफोटेक के नाम से खाता था। दूसरा आईपीओ एलांट हुआ। उसमें भी इनवेस्ट करने को कहा गया। जब एडवोकेट अपने पैसे की मांग करने लगा। तब ठगी के ग्रुप से पूरे सदस्य लेफ्ट हो गए। सभी मोबाइल बंद कर लिए। इस तरह 54 लाख 80 हजार रुपए की ठगी हो गई। मामले में जांच की जा रही है।