छत्तीसगढ़ के सरकारी शराब दुकान में लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, मैनेजर को डंडे से पीटा, किया जमकर पथराव

c g prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के एक सरकारी शराब दुकान में कुछ लड़कियों ने मिलकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। हद तो तब हो गई जब लड़कियों ने मैनेजर को लाठी, डंडे से जमकर पीट दिया और वाइन शॉप पर पथराव कर दिया। यह पूरी घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, चिंगराजपारा में सरकारी देशी शराब की दुकान है। सोमवार रात कुछ लड़कों के साथ लड़कियां पहुंची। उन्होंने शराब दुकान में पत्थर और खाली बोतलें फेंकना शुरू कर दिया और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। यह देख दुकान मैनेजर बाहर निकला और विरोध जताने लगा।

मैनेजर को विरोध करता देख लड़कियां और युवक डंडा लेकर दुकान में घुस गए। उन्होंने मैनेजर को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने भी मैनेजर को पीटना शुरू कर दिया और उसके कपड़े फाड़ डाले। मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची और भीड़ को शांत कराया।

इसलिए नाराज थी लड़कियां
दरअसल, शराब दुकान के पास ही एक मकान में रहने वाले लोग चखना दुकान संचालित करते हैं। पिछले दिनों आबकारी विभाग की टीम ने चखना दुकान में छापेमारी कर कार्रवाई की थी। आरोप है कि, विभाग की इस कार्रवाई से वहां रहने वाली लड़कियां नाराज थीं। लड़कियों के शराब दुकान के सामने हंगामा मचाने, पथराव कर तोडफ़ोड़ करने और मैनेजर की पिटाई करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें लड़कियां मैनेजर की डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रही हैं। मैनेजर ने इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।