भिलाई@CG Prime News. छत्तीसगढ़ भाजपा के आह्वान पर हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महा सभा कवर्धा चलो के कार्यक्रम को समर्थन देते हुए श्री रामजन्मोत्सव समिति के सैकड़ों सदस्य कवर्धा पहुंचे। जहां भगवा ध्वज के अपमान में अक्रोश व्यक्त किया। श्रीराम के जयकारों के साथ पूरे कवर्धा नगरी में भगवा ध्वज लहराया गया।
श्री रामजन्मोत्सव समिति के युवा शाखा जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय के निर्देश में समिति के वरिष्ठ व युवा सदस्य सैकड़ों की संख्या में कवर्धा पहुंचे। जहां जिला प्रशासन व पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किए गए थे, लेकिन समिति के सदस्यों ने पूरे अनुशासन का पालन करते कुछ दिन पूर्व हुए भगवा ध्वज के अपमान पर आक्रोश जताया। इस मौके पर लोगों को संदेश दिया कि सनातन धर्म सबसे पहला और बड़ा धर्म है। किसी के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन जैसा गलत राह न चुने। इसके विरोध में संगठत होकर ऐसे दुराचरियों को अंकुरित होने से पहले कुचल दिया जाए।
विरोध में 13 दिन तक श्रीरामजन्मोत्सव समिति ने चलाया धर्मजागरण पखवाड़ा
बता दें धर्मांतरण के खिलाफ भिलाई में १३ दिन का धर्मजागरण पखवाड़ा किया गया था। जिसमें खारुन से लेकर शिवनाथ के बीच सभी मंदिरों में जाकर समस्त जनता को धर्मातंरण के खिलाफ एक जुट होने का आह्वान किया गया। यह समिति निरंतर धार्मिक कार्यो में सक्रिय भूमिका निभा रही है। कवर्धा जाने वालों में प्रमुख रूप से समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने व सुधांशु सिंह के नेतृत्व में रोहित तिवारी, तिलक राज, चरोदा समिति से पप्पू तिवारी, दुर्ग अध्यक्ष जीत हेमचंद के साथ सैकड़ों रामभक्त शामिल रहे।

