CG Prime News@भिलाई. भिलाई के मरोदा सेक्टर में महिला इंजीनियर से चाकू की नोक पर लूट (Loot in bhilai) करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेवई थाना पुलिस ने लूट के आरोपी 26 वर्षीय अर्पित साहू, पिता हदयाराम साहू रिसाली निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने 18 मार्च को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन सट्टे की लत है। सट्टा खेलने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
चाकू दिखाकर रोका डीपीएस स्कूल के पास
पीडि़त महिला सुमन साहू ने बताया कि वह अपनी बेटियों को लेकर मरोदा सेक्टर के आत्मानंद पार्क गई थी। वहां से लौटते वक्त लगभग 9 बजे डीपीएस स्कूल (DPS bhilai) के पास एक नकाबपोश एक्टिवा चालक रास्ता रोक लिया7 चाकू दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी और कान का टॉप्स लूटकर भाग गया। आरोपी युवक ने उसकी छोटी बेटी के गले पर चाकू टिका दिया। बेटी को मारने की भय दिखाकर इस लूट की पूरी वारदात को अंजाम दिया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे संदेही के हुलिए के आधार पर मुखबिर द्वारा एक संदेही के पास मिलती-जुलती एक्टिवा होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही अर्पित साहू को पकड़ा। उसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध घटित करना स्वीकार किया। बताया कि ऑनलाईन सट्टा खेलने की बुरी लत लग गई है। पैसे की जरूरत पूरा करने अपनी एक्टिवा क्रमांक- सीजी 07 ए. डब्ल्यू. 3555 का नंबर प्लेट हटाकर चेहरे पर स्कॉर्फ बांधकर चाकू लेकर रात्रि करीब 9 बजे मरोदा सेक्टर के पास आत्मानंद पार्क में पहुंच गया। वहां बहुत सी महिलाएं घूम रही थी। जिसमें एक महिला पार्क से सोने का आभूषण पहनकर बच्चों के साथ निकली। जिसका पीछा कर मरोदा सेक्टर डीपीएस स्कूल के पास एक्टिवा गाड़ी को महिला के आगे रोका। एक चाकू को बच्ची के गर्दन में टिकाकर मार देने का भय दिखाकर महिला से उसके सोने का चैन, अंगूठी और 1 जोड़ी सोने की बाली निकलवाकर भाग गया।
गोल्ड कंपनी में रख दिया सोना गिरवी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट के अगले दिन सोने के आभूषण रिसाली मुथूटगोल्ड कंपनी में गिरवी रखकर 85,334 प्राप्त किया। आरोपी के निषानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मुथूट फाइनेंस रिसाली से लूट की सोने की ज्वेलरी, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद कर लिया है। चाकू को आरोपी के गाड़ी के डिक्की से बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एसीसीयू से आर. उपेन्द्र यादव, शाहबाज खान, अनूप शर्मा, थाना नेवई के सउनि निगम पात्रे, प्रआर सूरज पाण्डेय, आर. रवि बिसाई, आर. चंदन भास्कर, आर. समीम खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
