दुर्ग में पैसों और ऋण पुस्तिका की बात पर सगे भाई ने बेटे के साथ मिलकर भाई को उतार दिया मौत के घाट, घर में मिली थी लाश

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सगे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला शुक्रवार को सामने आया। जिसके बाद मोहन नगर पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए शनिवार को हत्या के आरोपी मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।

गले में वायर लपेटकर मारा
पुलिस ने बताया कि पूरा विवाद पैसों और ऋण पुस्तिका से जुड़ा हुआ। मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने बताया कि मृतक दुर्गेश उर्फ नानू निषाद की उसके घर में घुसकर हत्या की गई थी। पहले उसके साथ मारपीट की गई, फिर गले में वायर को तीन बार लपेटकर कस दिया गया। दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मोहन नगर थाना पुलिस ने मृतक दुर्गेश उर्फ नानू निषाद के हत्या के आरोप में उसके भाई श्रीराम निषाद उम्र 45 वर्ष और भतीजे खिलावन निषाद उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक दुर्गेश आपराधिक प्रवृत्ति का था। आए दिन पैसों की मांग करता था। अपनी जमानत के लिए जमीन की ऋण पुस्तिका की मांग करता था। जिससे परेशान होकर उसके गले में बिजली की तार लपेटकर गला घोंट दिया।