छत्तीसगढ़ में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही मचा हड़कंप

cg prime news

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स (RDX) से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बुधवार को एक मेल के जरिए कलेक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद कवर्धा कलेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एसपी को दी। बतां दें कि धमकी भरा यह मेल कलेक्टर के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर आया है, जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया था। Threat of bombing Kawardha Collector’s Office

cg prime news
छत्तीसगढ़ में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही मचा हड़कंप

मेल पर कवर्धा कलेक्ट्रेट परिसर में आईईडी लगी होने का जिक्र भी था। जिसके बाद कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की बम निरोधक दस्ते की टीम पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की छानबीन में जुटी रही। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इस धमकी भरे मेल की जांच चल रही है।

यह लिखा धमकी भरे मेल में

धमकी में कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोडऩे की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। मेल के अनुसार, यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने रची है। जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई है।

cg prime news
छत्तीसगढ़ में कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही मचा हड़कंप

गंभीरता से लया धमकी को

स्थानीय प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जांच में कुछ भी नहीं मिला फिर भी एहतात की दृष्टि से पुलिस की टीम कलेक्टर कार्यालय में तैनात रही।

परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच

सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। यह जांच घंटों तक चली। जांच में जब कुछ नहीं मिला तब टीम ने राहत की सांस ली। इस मामले में कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, सूचना पुलिस को दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।