चरोदा में घर के अंदर की कुंड़ी लगाकर बदमाशों ने सो रहे ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, दूसरे कमरे में सो रहे पत्नी और बच्चों को भनक तक नहीं लगी

भिलाई@CG Prime News. चरोदा घर में सो रहे एक ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने पहले घर के अंदर के कमरे की कुंडी बंदकर दिया। इसके बाद घर के पहले कमरे में सो रहे ड्राइवर के कनपट्टी पर वार कर मौत के घाट उतार कर भाग गए। जब सुबह पत्नी उठी तो उसे दरवाजा बंद मिला। इसकी सूचना अपनी मां को दी। फिर सुबह उसकी मां व पिता पहुंचे तो दामाद को बिस्तर के नीचे खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा। डायल 112 व 108 की मदत से उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दमतोड़ दिया।

भिलाई तीन टीआई विनय बघेल ने बताया कि घटना मंगलवार अल सुबह की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा की है। जहां सुनील शर्मा, पिता नारायण शर्मा उम्र 34 वर्ष की घर के सामने कमरे में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ मिला। परिजन उसे लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुनील ने दमतोड़ दिया। मृतक के सिर और कनपटी पर चोट के गंभीर निशान है। जब परिजन मृतक के घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला था। कुंडी खोली तब उसकी पत्नी रानी शर्मा और बच्चे बाहर निकले।

दूसरे कमरे में सो रहे पत्नी और बच्चों को भनक तक नहीं लगी

भिलाई तीन थाना टीआई विनय बघेल ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी शर्मा अपने दो बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह जब वो उठी तो उसके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो उसने पास में ही रहने वाले अपनी मां को फोन किया। वे घर पहुंचे तो सुनील की हालत देखकर हैरान रह गए। उसकी पत्नी ने बताया कि रात में किसी तरह की आहट उसे सुनाई नहीं दी। किसने घर के कमरें का दरवाजा बाहर से बंद किया इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के एंगल से मर्ग कायम कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।