CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने एक और सूदखोर (usurer) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने रायपुर के सूदखोर शब्बीर जैदी उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने ही बैच मेट को कर्ज देकर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कर्ज देते समय पीडि़त से एक ब्लैंक चेक ले लिया था। जिस पर 25 लाख रुपए भरकर अवैध वसूली के लिए वकील से नोटिस भिजवाया था। रकम नहीं देने पर पीडि़त के बच्चों और उसे उठा लेने की धमकी दी थी। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने सूदखोर को जेल पहुंचा दिया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया बोरसी निवासी नागेश्वर प्रसाद चंद्रा ने पद्मनाभपुर में अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया कि उसने अपने कॉलेज बैचमेंट रायपुर निवासी शब्बीर जैदी से 2024 में पारिवारिक कारणों से ऑनलाईन 1,44,400 रुपए ब्याज पर लिया था। कुछ समय बाद आरोपी शब्बीर जैदी को 1,64,800 रुपए ब्याज सहित वापस भी कर दिया था।
आरोपी शब्बीर जैदी ने पीडि़त से उधारी रकम 1,44,400 रुपए देने के एवज में एक ब्लैंक चेक लिया था। जिस पर 25,000,00 रुपए की रकम भर दिया। आरोपी ने शब्बीर पीडि़त से 25,000,00 रुपए की अवैध वसूली के लिए प्रार्थी के नाम पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भिजवा दिया। आरोपी ने पीडि़त के बोरसी दुर्ग में स्थित मकान के रजिस्ट्री पेपर की फोटो कापी, पैतिृक निवास में स्थित कृषि भूमि का बी-01 की कॉपी भी रखा था।
बच्चों को उठा लेने की दी धमकी
आरोपी 27.07.2025 को पीडि़त के घर शीतला नगर बोरसी दुर्ग आकर रकम नहीं देने पर उसके बच्चों को उठा लेने की धमकी दिया। प्रार्थी को आरोपी शब्बीर जैदी अपने घर गुढिय़ारी रायपुर बुलाकर 25,000,00 देने के लिए दबाव बनाते हुए वीडियो बनाया था। जिससे पीडि़त काफी परेशान था।
रायपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपी शब्बीर जैदी के विरूद्ध थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक-278/2025, धारा-308(2),(5), 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पदमनाभपुर अपने थाना स्टाफ टीम के साथ आरोपी शब्बीर जैदी की तलाश में जुट गए। आरोपी शब्बीर जैदी को 10 अगस्त को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

