@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस मछली मार्केट में दो साल पहले एक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। छावनी थाना पुलिस ने मृतक मोहम्मद फिरोज की हत्या के आरोप में कोरबा निवासी 27 वर्षीय शाहजाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पावर हाउस मछली मार्केट में 1 सितंबर 2022 मोहम्मद फिरोज
की सिर कुचली हुई लाश मिली थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। दो साल बाद एसपी के निर्देश पर छानबीन फिर से शुरू की गई थी।
संदेह के आधार पर उठाया निकला हत्यारा
छावनी थाना प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर ने बताया कि 17 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके आधार पर संदेही को मछली मार्केट पावर हाऊस हिरासत में लिया गया था। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रात्रि के समय जगह पर सोने की बात को लेकर विवाद होने पर मोहम्मद फिरोज के सिर पर सीमेन्ट के बने पत्थर हमला कर दिया। उसके सिर व चेहरा में सीमेंट का पत्थर पटक कर हत्या कर दिया। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक नीलकंठ यदु, आरक्षक मनोज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




