भिलाई में नशे में धुत मरीज ने डॉक्टर के मुंह पर मारा मुक्का, मन नहीं भरा तो जमीन पर पटक-पटकर मारा, जानिए क्या है पूरा मामला

CG Prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में नशे में धुत एक मरीज ने डॉक्टर से जमकर मारपीट की। वहीं अस्पताल के स्टाफ से भी दुव्र्यवहार किया। पीडि़त डॉक्टर की शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र के IMI अस्पताल का है। जहां नशे में धुत आरोपी पैर में चोट का इलाज कराने के लिए गया था। जब डॉक्टर ने ट्रीटमेंट के बाद पैसा मांगा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना 2 नवंबर की रात करीब 9.30 बजे की है। गौतम नगर निवासी आरोपी अमित मौर्य ने आईएमआई अस्पताल के संचालक राजेश कुमार (44) से मारपीट की है। वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि वीडियो और डॉक्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने मारपीट की बात को स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अमित को हादसे में पैर में चोट लगी थी। जब वह अस्पताल पहुंचा तो शराब के नशे में धुत था। अस्पताल के स्टाफ ने उसकी एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) बनाई। इसके बाद अमित से 700 रुपए जमा करने कहा गया। इससे अमित स्टाफ पर भड़क गया। गाली-गलौज कर विवाद करने लगा।

डॉक्टर के मुंह पर आरोपी ने मारा मुक्का
इस दौरान अस्पताल में शोर सुनकर डॉ. राजेश कुमार की पत्नी पहुंची। विवाद को बढ़ता देख ने उन्होंने अपने पति डॉ. राजेश को आवाज देकर बुलाया। डॉ. राजेश ने आरोपी अमित को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था। पैसे भी नहीं दे रहा था। इसी बीच आरोपी ने डॉ. राजेश के मुक्का जड़ दिया। इस दौरान वहां खड़े स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अमित नहीं रुका। डॉक्टर को जमीन पर पटककर मारने लगा। उसने कई बार डॉक्टर को मुक्के से पीटा। मारपीट के बाद ट्रीटमेंट के पैसे दिए बगैर मौके से भाग गया। वारदात के बाद डॉक्टर राजेश ने रात में खुर्सीपार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिया।