फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही
रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े पेट्रोलियम घोटाले का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल जब्त किया है। नवा रायपुर एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चार टीमों द्वारा की गई इस छापेमारी में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। जिसकी तवाश की जा रही है। यह कार्रवाई प्रशासन की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे पेट्रोलियम कटिंग के अवैध कारोबार में हड़कंप मच गया है। (Illegal petroleum depot busted in Mandir Hasaud: Flammable material worth lakhs seized)
मंदिर हसौद थाना टीआई ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई 20 अप्रैल 2025 को की गई। सूचना थी कि मंदिर हसौद क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल गुजरा व एचपीसीएल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से संगठित गिरोह द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की कटिंग कर अधिक मुनाफा कमाने की नीयत से अवैध रूप से यार्डों में ज्वलनशील पदार्थ संग्रहित किया जा रहा है। दबिश के दौरान कुल 25410 लीटर पेट्रोल, डीजल एवं एथेनॉल बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 21.36 लाख रुपये आंकी गई है।
जब्त सामग्री में शामिल है
डीजल: 10200 लीटर (कीमत: 10.15 लाख)
पेट्रोल: 7210 लीटर (कीमत: 7.21 लाख)
एथेनॉल: 8000 लीटर (कीमत: 4 लाख)
01 मोटरसाइकिल, 03 पिकअप वाहन और 01 ब्राउजर वाहन (कीमत: 10 लाख)
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरेश साव (भिलाई), सुब्रजीत मुदुली, दीप्ति रंजन (राजीव नगर मंदिर हसौद) और राहुल यादव (गुजरा फाटक) शामिल हैं। मुख्य आरोपी गोलू उर्फ नोहर रात्रे, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदिर हसौद, फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 152, 153, 154, 155/25 धारा 287 BNS एवं 3, 7 E.C.Act के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ का संग्रहण करने की सूचना मिली। टीम के साथ दबिश दी। मौके पर बड़ा जखीरा पकड़ाया। पैसों की लालच में आरोपियों का यह कृत्य खतरा भरा था। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया। पुलिस इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर करती रहेगी।




